नई दिल्ली: बॉलीवुड फेमस स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बेलबॉटम’ (bellbottom) की रिलीजिंग डेट सामने आई है। आपको बता दें, पहले ये फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। वहीं अब इस फिल्म की रिलीजिंग डेट बादल दी गई है। अब देश के अधिकांश प्रदेशों में सिनेमाघर खुल गए हैं और नई फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस भी होने लगी है। फास्ट एंड फ्यूरियस की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, इसी कड़ी में बेलबॉटम (bellbottom) की नई रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है। खबर है कि अक्षय की यह फिल्म 19 अगस्त (August 19) को सिनेमाघर में रिलीज होगी। सिनेमाघर में रिलीज होने के कुछ समय बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर स्ट्रीमिंग किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ अक्की की इस फिल्म पर निर्माताओं का मल्टीप्लेक्स वालों से विवाद कुछ टाइम से चल रहा है। वे अक्षय की इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज के कुछ ही दिन बाद ओटीटी (OTT) पर रिलीज कर रहे थे। मल्टीप्लेक्स वालों की मांग थी कि कम से कम चार सप्ताह बाद इस मूवी को ओटीटी (OTT) पर दिखाया जाए।