बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग रियलिटी ड्रामा मिशन रानीगंज फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर किया। जिसका एक्टर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर और कुछ नए पोस्टर शेयर किए है।
पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें
टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति भी नजर आने वाली है। वहीं फैंस और सेलेब्स इस पोस्टर को खूब पंसद किया जा रहा है। वहं कुछ लोग है जो पोस्टर में गलतियां निकाल रहे है।
— Deepak Singh (@DEEPAKdasak21) September 6, 2023
पढ़ें :- अभिनेता अक्षय कुमार ने अयोध्या में बंदरों को खिलाने के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया,1250 से अधिक बंदरों को खिलाया खाना
जिसकी वजह से सोशल मीडिया में ट्रोल होते नजर आ रहे है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था जिस पर कैप्शन लिखा था कि 1989 में एक आदमी ने असंभव को हासिल कर लिया।
Same to Same….?
pic.twitter.com/YihqO0TrzD — अमृता त्रिपाठी AmritaTripathi امرتا ترپاٹھی (@SamajseviAmrita) September 6, 2023
6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिशन रानीगंज के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें। टीजर कल रिलीज होगा। पोस्टर की बात करें तो अक्षय कुमार को एक पंजाबी किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है।