लखनऊ। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति विनय पाठक के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) जांच कर रही है। इसी बीच डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) लखनऊ प्रशासन ने विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विनय पाठक के खिलाफ जांच कराने का फैसला किया है। इसके तहत रिटायर्ड जस्टिस प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता समिति गठित कर दी है।
पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में भर्ती अनियमितता मामले में टीएमसी नेता कुंतल घोष को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत,रखी ये शर्तें
एकेटीयू प्रशासन ने पूर्व कुलपति विनय पाठक के खिलाफ रिटायर्ड जस्टिस अध्यक्षता में बैठाई जांच
पूर्व कुलपति विनय पाठक के खिलाफ एकेटीयू प्रशासन ने बैठाई जांच
रिटायर्ड जस्टिस प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित समिति इन बिन्दुओं की करेगी जांच।
1. प्रो. विनय कुमार पाठक की शिकायत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुई हैं।
2. कार्य परिषद एवं वित्त समिति में लिए गए सभी निर्णयों की जांच।
3. भर्ती की जांच।
4. ई- कन्सोर्टियम की जांच।
5. पीएनबी हाउसिंग में 700 करोड रुपये एवं 1000 करोड रुपये का गलत निवेश।
6. परीक्षा के गोपनीय कार्यों में 100 करोड़ रुपये का गलत निवेश।
7. डीडीक्यूआईपी में 300 करोड़ रुपये का फर्जी भुगतान
8. गोल्ड बॉण्ड में निवेश।
9. प्लैगरिज्म, फर्जी पीएचडी एवं फर्जी पेपर।
10.फर्जी विनियमितीकरण।
11.आगरा एवं एकेटीयू की कार्यपरिषद में नामित।
12.डॉ. विनीत कंसल एवं डॉ. अनुराग त्रिपाठी की प्रोफेसर पद पर फर्जी नियुक्ति।
13. फर्जी बायोडाटा।
14.निर्माण कार्यों में फर्जी भुगतान।