लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में सत्र 2022-23 पीएचडी प्रवेश परीक्षा फेज-1 का शनिवार को प्रदेश के दो केंद्रों पर सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए लखनऊ और नोएडा केंद्र बनाये गये थे। पंजीकृत 494 में से 432 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देश पर विश्वविद्यालय के ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये थे।
पढ़ें :- Digital Kumbh : 360 डिग्री व्यू में मोबाइल पर दिखेगा महाकुंभ मेले का नजारा, गूगल मैप के इस फीचर से मिलेगी सुविधा
बता दें कि विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में होमी भाभा फेलोशिप, एआईसीटीई फेलोशिप और नॉनफेलोशिप की पीएचडी सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा हुई। खास बात ये रही कि पीएचडी में एडमिशन के लिए बैंक से रिटायर सीनियर ब्रांच मैनेजर ने भी प्रवेश परीक्षा दी। बिजेंद्र कुमार श्रीवास्तव बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर ब्रांच मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हैं। इस उम्र में भी पढ़ने का जज्बा रखने वाले बिजेंद्र पीएचडी करना चाहते हैं।
शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों को हरी झंडी
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) की 62वीं वित्त समिति की बैठक (62nd Finance Committee Meeting)शनिवार को कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विश्वविद्यालय में खुल रहे फॉर्मेसी और मैनेजमेंट विभाग के लिए शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक पदों के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गयी। बैठक में कुलसचिव सचिन सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।