Critics Choice Awards: मंगलवार की रात मुंबई में क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड 2024 के नाम रही. इस इवेंट में बी टाउन के तमाम सेलेब्स शानदार लुक में पहुंचे थे. बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने हाल ही में अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद अली और ऋचा पब्लिकली कईं बार एक साथ स्पॉट हुए हैं. वहीं बीते दिन भी क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड 2024 के मौके पर अली अपनी प्रेग्नेंट वाइफ ऋचा चड्ढा का ख्याल रखते हुए नजर आए.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
बीती रात क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड 2024 में अली फजल और प्रेग्नेंट ऋचा चड्ढा बेहद शानदार लुक में नजर आए थे. ऋचा चड्ढा ने अवॉर्ड नाइट के लिए ट्रे़डिशनल लुक कैरी किया था. एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना था जिस पर व्हाइट कलर की एम्ब्राइडरी की गई. उन्होंने इसके साथ मैचिंग दुपट्टा भी लिया हुआ था.
ऋचा चड्ढा ने ग्लॉसी मेकअप किया हुआ था और अपने बालों का बन बनाया था. एक्ट्रेस इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थी. वहीं उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी दिख रहा था. वहीं अली फजल ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे थे. कपल ने एक साथ पैपराजी के लिए जमकर पोज दिए.
वहीं रेड कार्पेट पर तस्वीरें क्लिक कराते हुए ऋचा चड्ढा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आईं. अली और ऋचा की तस्वीरें अब सोशल मी्डिया पर छाई हुई हैं. फैंस सून टू भी पेरेंट्स को खूब बधाई भी दे रहे हैं. बता दें कि ऋचा और अली ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कंबाइंड पोस्ट में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए कपल ने दो तस्वीरें शेयर की थी पहली तस्वीर में एक अनोखी इक्वेशन 1 + 1 = 3 लिखी गई थी. वहीं दूसरी तस्वीर में कपल एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आए थे. तस्वीर के नीचे एक प्रेग्नेंट लेडी की इमोजी भी डाली गई थी. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में कपल ने लिखा था, “ एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया में सबसे तेज़ आवाज़ है.”