नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अली फजल के नाना का निधन हो गया है। अली ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। नाना के निधन के बाद अली पूरी तरह से टूट गए हैं। एक्टर के लिए उनके नाना पिता की तरह थे जिनके जाने का उन्हें बहुत दुख है। अली ने अपने नाना के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
अली फजल ने लिखा- वह मेरे लिए पिता की तरह थे। मुझे याद है वो मुझे अपने साथ ले गए थे जब मेरे माता-पिता अलग रहते थे। जब मेरे पिता मिडिलईस्ट में कहीं थे तब नाना और नानी मुझे बहुत प्यार करते थे और मेरी देखभाल करते थे। उनका कल रात को निधन हो गया।
अपनी बेटी और मेरी मां के निधन के एक साल पूरा होने से पहले ही वह मुझे छोड़कर चले गए। देशभर में कई लोग इस दुख से गुजर रहे हैं लेकिन आज मुझे इस बात ने तोड़ दिया है।
अली ने आगे लिखा- उन्हें फेयरवेल देते हुए मैं अपने दूसरे वर्जन को अलविदा कहता हूं। वह चाहते थे कि उनके अंतिम संस्कार पर मैं एक जोक सुनाऊं जो उन्होंने एक बार सुनाया था। कोई लतीफा सुना देना, मुझे दुख पसंद नहीं है। तो उनकी कब्र में मैंने एक छोटी चिट डाली है जिसमें लिखा है- से चीज… गुस्ताखी माफ। मैं उनकी कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं।