Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Alia Bhatt Birthday Special: आलिया भट्ट की है हिटलर में दिलचस्पी, फिल्म प्रमोशन के दौरान किया खुलासा

Alia Bhatt Birthday Special: आलिया भट्ट की है हिटलर में दिलचस्पी, फिल्म प्रमोशन के दौरान किया खुलासा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Alia Bhatt Birthday Special: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस और महेश भट्ट की लाड़ली छोटी बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 29 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था।

पढ़ें :- पहली बार $ex सीन की शूटिंग पर रो पड़ी थी ये एक्ट्रेस, रोते -रोते बताया 30 मिनट का अनुभव

हर किसी की पसंद अलग होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को इस अपने स्कूल टाइम में क्या पसंद है अगर नहीं तो त दूं हिटलर। आपको बता दें फिल्म राजी के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने बारे में बात करते हुए इस बात का खुलासा किया।

आलिया भट्ट की हिटलर में दिलचस्पी 


स्कूल में हर तरह के बच्चे होते है कुछ पढ़ने वाले, कुछ ना पढ़ने वाले। किसी को साइंस में ज्यादा दिलचस्पी होती है तो किसी को इतिहास में। एक्ट्रेस आलिया भट्ट के मुताबिक वो भी स्कूल में एक एवरेज स्टूडेंट थी। उन्हें किसी विषय में खासा रुचि नहीं थी। यहां तक कि इतिहास में भी नहीं । लेकिन एक्ट्रेस आलिया भट्ट को एडोल्फ हिटलर में खासा दिलचस्पी थी।

पढ़ें :- पतंजलि ग्रुप ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर किया घोषित

आलिया भट्ट के मुताबिक में वो स्कूल के दिनों में अपने परिवार के सदस्यों को भी हिटलर के बारे में बताती रहती थी । और इस विषय में खासा जानकारी जुटाने की कोशिश करती रहती थी।

हिटलर को इतिहास के सबसे क्रूर तानशाहों में से एक माना जाता है जिसने अपनी यहूदियों से घृणा के चलते हजारों यहूदियों को मार दिया था । ऐसे में किसी सेलिब्रिटी एक्ट्रेस का हिटलर में दिलचस्पी लेना थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन आलिया भट्ट के हिटलर में दिलचस्पी की एक खास वजह है।

पढ़ें :- अभिनेता एजाज खान का सोशल मीडिया पर बजता है डंका, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और वर्सोवा सीट लड़े चुनाव मिले सिर्फ 146 वोट

दरअसल एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने आप को हाफ जर्मन मानती है । ऐसा इसलिए क्योंकि आलिया भट्ट की नानी के पिता एक जर्मन थे । जो दूसरे विश्व युद्ध से पहले हिटलर की मुखलतफ करने वाले अखबार से जुड़े थे। आलिया भट्ट के अनुसार उनकी नानी हिटलर पसंद नहीं थे इसलिए वो एक शिविर में रहती थी । और हिटलर के उनके परिवार के कनेक्शन के कारण ही उन्हें एडोल्फ हिटलर के बारे में जानने की इतनी इच्छा हुई।

एक्ट्रेस आलिया भट्ट के इस इंटरव्यू के बाद कई लोगों को लगा कि कहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट हिटलर के व्यक्तित्व को पसंद करती है। लेकिन ऐसा नहीं है दरअसल परिवार से कनेक्शन के कारण आलिया भट्ट को हिटलर के बारे में पढ़ने का शौक था। लेकिन आलिया भट्ट ने अपने इंटरव्यू में खुद ये कहा था कि वो हिटलर को पसंद नहीं करती है।

आलिया भट्ट की हिटलर में दिलचस्पी – आपको बता दें एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म राजी 11 मई को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। जिसे दर्शकों दारा काफी पसंद किया गया है। जिस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस फिल्म एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है।

 

Advertisement