Brahmastra Promotion: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में आलिया और रणबीर, ब्रह्मास्त्र के एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे, जहां अभिनेत्री ने शानदार गुलाबी रंग का आउटफिट पहना था। अपने इस लुक को लेकर अब आलिया भट्ट चर्चा में आ गई हैं।आलिया, जो अपने अभिनेता पति रणबीर कपूर के साथ जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं, ने इवेंट में जो ब्राइट पिंक शरारा पहना था, उस पर आने वाले बच्चे के लिए बेहद खास मैसेज लिखा था।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंची थीं। इस इवेंट में नागार्जुन, करण जौहर, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली भी नजर आए। इस दौरान आलिया ने जो सूट पहना था, उसमें ‘बेबी ऑन बोर्ड’ और ‘लव-लव’ का खास मैसेज लिखा था। आलिया का यह अंदाज जहां कुछ लोगों को पसंद आया तो वहीं कुछ ने नापसंदगी भी जाहिर की।
इस ब्राइट पिंक शरारा में आलिया ने अपने बालों को खुला रखा था और लाइट मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था। पूरे इवेंट में रणबीर भी अपनी प्रेग्नेंट वाइफ का पूरा ख्याल रखते दिखे। आलिया के लुक की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कॉमेंट किया- ‘वह प्रेग्नेंसी में और भी खूबसूरत लगने लगी हैं।’ एक और ने लिखा- ‘आउटफिट बहुत ही शानदार लग रहा है।’
वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने नाराजगी भी जाहिर की। कुछ ने रणबीर और आलिया की केमेस्ट्री पर सवाल भी उठाए। दूसरी और ब्रह्मास्त्र के बायकॉट पर भी प्रतिक्रिया देखने को मिली। एक ने लिखा- ‘दुनिया की बातों से आलिया को क्या ही फर्क पड़ता है। वह तो पहले ही कह चुकी हैं कि अगर आप मुझे नहीं पसंद करते तो मेरी फिल्में मत देखिए।’ लेकिन, आलिया का ‘बेबी ऑन बोर्ड’ सूट फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है।