नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अब हॉलीवुड में काम करने जा रही है। वर्ष 2012 में प्रदर्शित करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली आलिया ने फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली है।
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
आपको बता दें, अब आलिया हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने को तैयार नजर आ रही हैं बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने हाल ही में हॉलीवुड की लीडिंग इंटरनेशन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिससे उन्हें बड़े-बड़े इंटरनेशनल स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिल सके।आलिया भट्ट ने इस एजेंसी से जुड़ने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है।
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मैनेजमेंट एजेंसी के वेलकम मेसेज को शेयर करते हुए हार्ट इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की है। आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर उनके साथ दिखेंगे। इसके अलावा, आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी में भी दिखेंगी।