HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Mixveg Kofta recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें मिक्सवेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी या चावल के साथ करें सर्व

Mixveg Kofta recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें मिक्सवेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी या चावल के साथ करें सर्व

अभी तक आपने लौकी के कोफ्ते खाएं होगे आज हम आपको मिक्सवेज कोफ्ते बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकती है। मिक्सवेज कोफ्ते को आप रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अभी तक आपने लौकी के कोफ्ते खाएं होगे आज हम आपको मिक्सवेज कोफ्ते बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकती है। मिक्सवेज कोफ्ते को आप रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Tawa Paneer recipe: वीकेंड पर लंच या डिनर में ट्राई करें स्पेशल तवा पनीर की रेसिपी, रोटी या पराठे के साथ करें सर्व

मिक्सवेज कोफ्ते बनाने के लिए जरुरी सामग्री

1. 1 कप मिश्रित सब्जियां (गाजर, मटर, शिमला मिर्च, प्याज)
2. 1 कप बेसन
3. 1/2 कप दही
4. 1/4 कप धनिया पत्ती, बारीक कटी हुई
5. 1/4 कप प्याज, बारीक कटा हुआ
6. 1/4 कप अदरक-लहसुन का पेस्ट
7. 1 चम्मच जीरा पाउडर
8. 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
9. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
10. नमक स्वादानुसार
11. तेल या घी तलने के लिए

मिक्सवेज कोफ्ते बनाने का तरीका

1. एक बड़े प्याले में, बेसन, दही, धनिया पत्ती, प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट, जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, और नमक मिलाएं।
2. मिश्रित सब्जियां मिलाएं और अच्छी तरह मिला लें।
3. मिश्रण को 10-15 मिनट तक रख दें ताकि बेसन सोख जाए।
4. मिश्रण को छोटे-छोटे गोल आकार में बना लें।
5. एक कढ़ाई में तेल या घी गरम करें और कोफ्तों को सुनहरा होने तक तलें।
6. कोफ्तों को एक प्लेट में निकालें और गरमा गरम परोसें।

पढ़ें :- Vermicelli idli: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सेंवई की इडली, झटपट बनकर होगी तैयार होगी ये रेसिपी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...