नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर-121 में स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में शुक्रवार देर रात तीन लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां शराब के नशे में धुत तीनों लड़कियों ने सोसाइटी के गार्ड से बदतमीजी की। बताया जा रहा है कि लड़कियां सोसाइटी में जबरन कार घुसाने की कोशिश कर रही थीं। कार में सोसाइटी का स्टीकर नहीं होने पर गार्ड ने उन्हें रोक लिया।
पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
नोएडा में देर रात 3 लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, कार पर स्टीकर नहीं होने पर गार्ड ने रोका, नशे में धुत्त लड़कियां हुई आग बबूला, कर दी गलियों की बौछार,
यह मामला होम्स 121 सोसायटी के
PS फेज 3 का है pic.twitter.com/fXEG9eW7gS— priya singh (@priyarajputlive) October 8, 2022
बताया जा रहा है कि इसी बात से वह आगबबूला हो गईं और गार्ड से गाली-गलौज करने लगीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर लोग तरह-तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।