Alum : वास्तु शास्त्र में फिटकरी से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं जो किसी वरदान से कम नहीं हैं। कहा जाता है कि फिटकरी के ये उपाय दोषों का निवारण करते हुए आपकी परेशानियों का अंत कर सकते हैं। इसका उपयोग जल शोधन उपचार में पीने के पानी के अवसादन में सुधार के लिए भी किया जाता है। इसका उपयोग आफ़्टरशेव में भी किया जाता है। क्रोम फिटकिरी को क्रोमियम फिटकिरी के रूप में भी जाना जाता है, इसमें बैंगनी रंग होता है जो अन्य फिटकरी को बैंगनी रंग दे सकता है। नहाते वक्त फिटकरी का उपयोग करने से आर्थिक उन्नति में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आइए जानते है फिटकरी के उपायों के बारे में।
पढ़ें :- नवजोत सिंह सिद्दू की पत्नी ने जीती कैंसर की जंग, सिद्दू ने शेयर किया डाइट चार्ट, देखे पूरी लिस्ट
1.घर के कोने में एक कटोरी में कुछ फिटकरी के टुकड़े लेकर रख दें इससे वास्तु दोष दूर हो जाएगें।
2.लाल कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा बांधकर उसे मुख्य दरवाजे पर लटका दें।ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होगी।
3.घर में पोछा लगाते समय पानी में फिटकरी डाल लें। इस उपाय से घर के सदस्य कम बीमार पड़ेंगे।
4.खिडक़ी के पास शीशे की कटोरी में फिटकरी रख दें। ऐसा करने से निगेटिव ऊर्जा घर पर नहीं आएगी।
5.अगर आप पसीने से आनेवाली दुर्गंध से परेशान रहते हैं, तो आप फिटकरी को डियोड्रेंट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
6.चोट लगने के बाद बहते रक्त को रोकने में फिटकरी कारगर है। इसे रगड़कर चोट लगी जगह पर लगाने से रक्त के बहाव को रोका जा सकता है।