Alwar Dog Attack Video: अभी तक आवारा कुत्तों के हमले की ज्यादातर घटनाओं में शिकार छोटे बच्चे होते हैं, लेकिन राजस्थान के अलवर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर दिल दहल जाएगा। अलवर में 18 साल की एक लड़की (18 Year Old Girl) पर 8-10 आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। जब तक वो संभल पाती और आस-पास के लोग लड़की की मदद करते तब तक कुत्तों ने लड़की को 8 जगहों पर काट लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। कुत्तों के हमले का यह वीडियो इतना खतरनाक है कि देखकर दिल दहल जाए।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
Dog Attack: अलवर में एक लड़की अपनी कॉलोनी की सड़क से गुजर रही थी, तभी अचानक कुत्ते उस पर टूट पड़े। वह जोर-जोर से चीखने लगी, लेकिन कुत्ते और हमलावर हो गए। यह देख लोगों की रूह कांप गई। pic.twitter.com/PIiaKfVLCi
— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 8, 2025
अलवर के जेके नगर की घटना
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
दरअसल यह पूरा मामला राजस्थान के अलवर जिले के जेके नगर की है। जहां एक युवती पर 10 कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। युवती के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुत्तों ने युवती को घेरकर गिरा दिया और हमला कर दिया।
मोबाइल पर बात करते हुए घर लौट रही थी लड़की
घटना शाम के समय की है, जब 18 वर्षीय नव्या मोबाइल पर बात करते हुए पैदल घर की ओर जा रही थी। तभी 8-10 कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया।कुत्तों ने उसे करीब 15 से 20 सेकंड तक नहीं छोड़ा। इस दौरान कुत्तों ने उसे 8 जगहों पर काट लिया। युवती के चिल्लाने पर परिजन और पड़ोसी दौड़कर आए, तब जाकर कुत्ते वहां से भागे। कुत्तों के इस हमले से नव्या इतनी घबरा गई कि बचने के बाद भी वह सीधे घर भाग गई और कई घंटे तक सदमे में रही।
कुत्तों के हमले की शिकार हुई लड़की ने बताई आपबीती
नव्या ने बताया कि मैं मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी, तभी अचानक पीछे से कुत्ते भौंकते हुए आए और मुझ पर झपट पड़े। 8-10 कुत्तों ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया। मैंने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे आगे-पीछे से मुझे खींचने लगे, जिससे मैं जमीन पर गिर गई। फिर वे मुझ पर हमला करने लगे. चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए और मुझे बचाया।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
स्थानीय पार्षद ने आवारा कुत्तों की समस्या पर उठाए सवाल
स्थानीय पार्षद हेतराम यादव (Local councilor Hetram Yadav) का कहना है कि इस इलाके में कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ रही है। हमने कई बार नगर निगम को शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया, तो भविष्य में और भी बड़ी घटना हो सकती है। नगर निगम को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बच्चे और बुजुर्ग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल समाधान की मांग की है।