Amazing Dance Video: इंटरनेट पर रोजाना डांस के ढेर सारे वीडियो वायरल होते हैं और हाल ही में बुजुर्गों के डांस करने के कई वीडियो ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
ऐसा ही एक वीडियो वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक देसी दादाजी दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रभावशाली और एनर्जेटिक डांस मूव्स से इंटरनेट को खुश और प्रेरित किया है!
काले रंग का सूट पहने 82 वर्षीय व्यक्ति, हिट गाने ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ पर नाचते हुए और एक बच्चे की तरह मनमोहक तरीके से थिरकते हुए दिखाई दे रहा है.
इस कहावत का एक जीता-जागता उदाहरण है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. बुजुर्ग व्यक्ति दिल से डांस कर रहे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपने डांस का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं.
दूसरी महिला, जो उनकी पत्नी है, भी संगीत पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं. नीगम पटेल नाम के एक यूजर ने मनमोहक क्लिप साझा की और लिखा, “फाइनल राउंड! गोल्डन बजर !!! चाचा को मिला यंग फाउंटेन” वीडियो में लिखा है, “मेरा बॉय 82 साल का है