नई दिल्ली। Amazon Great Republic Day Sale 2023 शुरू हो गया है। इस सेल में कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है। सेल के दौरान आप स्मार्टफोन से लेकर AC तक पर भारी डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। इस सेल में आप काफी सस्ते में AC और फ्रिज भी खरीद सकते हैं। कई प्रोडक्ट्स को आधी कीमत पर बेचा जा रहा है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
Amazon सेल में 1 टन से लेकर 2 टन तक के एसी को आप 50 परसेंट तक की छूट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप 50 परसेंट तक की छूट का फायदा रेफ्रिजरेटर पर भी ले सकते हैं। यहां पर आपको एसी और रेफ्रिजरेटर पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं।
AC पर बंपर डिस्काउंट
कंपनी का दावा है कि सेल के दौरान LG, Voltas, Godrej, Blue Star और दूसरे ब्रांड्स के एसी पर आप छूट का फायदा उठा सकते हैं। सेल के दौरान आप Carrier 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC को 36,450 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि 1.5 टन Voltas Inverter Split एसी के लिए आपको 37,499 रुपये खर्च करने होंगे। कंपनी के अनुसार, Carrier 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC की ओरिजिनल कीमत 76,090 रुपये है जबकि इसको सेल में 37,999 रुपये में बेचा जा रहा है। AmazonBasics 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC को 52,999 रुपये की जगह 28,990 रुपये में बेचा जा रहा है।
फ्रिज पर भी छूट
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
आप सेल के दौरान डबल डोर, सिंगल डोर या साइड बाय साइड रेफ्रिरजरेटर पर बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं। सेल के दौरान LG 260L 3 स्टार डबल डोर रेफ्रिजरेटर को 39% ऑफ के साथ खरीदा जा सकता है। जबकि Godrej 185 L 2 Star Direct Cool Single Door रेफ्रिजरेटर को 30 परसेंट डिस्काउंट और कूपन छूट के साथ जा खरीदा जा सकता है। इस सेल में आप Godrej 564 L Frost Free साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर को 39% ऑफ के साथ खरीदा जा सकता है. जबकि Whirlpool 570 L Inverter Frost-Free मल्टी-डोर रेफ्रिजरेटर को 38 परसेंट के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। Haier 630 L के डबल डोर साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर पर 50 परसेंट की छूट दी जा रही है।