पढ़ें :- Gaza Board of Peace : अजय बंगा से लेकर रूबियो और ट्रंप के दामाद तक, इन नेताओं को मिली गाजा पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी
व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट (Caroline Levitt) ने हमलों की कुल संख्या 200 से अधिक बताई है। लेविट ने कहा, ‘‘इन हमलों के परिणामस्वरूप ईरान (Iran) अविश्वसनीय रूप से कमजोर हो गया है और हमने देखा है कि हूती नेताओं को मार गिराया गया है।’’
हालांकि, हूती विद्रोहियों ने अभी तक अपने किसी भी नेता की मौत की बात स्वीकार नहीं की है, उधर अमेरिका ने भी किसी भी मारे गए विद्रोही नेता का नाम उजागर नहीं किया है। हालांकि, ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के लीक होने पर यह जानकारी सामने आई है कि विद्रोहियों के मिसाइल बल के एक नेता को निशाना बनाया गया था।
बता दें कि, हाल ही में यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी का एक ‘एमक्यू-9 रीपर ड्रोन’ (‘MQ-9 Reaper Drone’) मार गिराने का दावा किया था। हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) ने मारिब प्रांत (Marib Province) में इस ड्रोन गिराने का दावा किया था। मारिब प्रांत एक महत्वपूर्ण इलाका है, क्योंकि यहां तेल और गैस के बड़े अड्डे हैं।