Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America Oklahoma severe storm: ओक्लाहोमा में भयंकर तूफान से तीन लोगों की मौत , कई इलाकों में खराब मौसम की चेतावनी

America Oklahoma severe storm: ओक्लाहोमा में भयंकर तूफान से तीन लोगों की मौत , कई इलाकों में खराब मौसम की चेतावनी

By अनूप कुमार 
Updated Date

America Oklahoma severe storm : अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य में आए तूफान में तीन लोगों की जान चली गई। खबरों के अनुसार,अधिकारियों ने बताया कि ओक्लाहोमा में खराब मौसम के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 12 वर्षीय लड़का और उसकी मां भी शामिल हैं। ओक्लाहोमा सिटी से करीब 16 किलोमीटर दूर मूर शहर में बाढ़ के पानी में गाड़ी बह जाने से एक 12 साल के बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि शहर में कई जगह पानी भर गया। खबरों के मुताबिक, ह्यूजेस काउंटी के स्पाउल्डिंग नाम के एक छोटे से शहर में शनिवार रात आए तूफान की वजह से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। काउंटी ने यह जानकारी फेसबुक पर दी। इसमें बताया गया कि तूफान से कई घर और इमारतें तबाह हो गईं और कई सड़कें पानी में डूब गईं। मध्य ओक्लाहोमा में खतरनाक बाढ़ के पानी ने कम से कम 10 घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पढ़ें :- Realme 16 Pro Series :  रियलमी 16 प्रो सीरीज इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म , जानें कैमरा और प्रीमियम लुक

20 अप्रैल को राष्ट्रीय मौसम सेवा ने टेक्सास, ओक्लाहोमा, अर्कांसस, कंसास, इलिनोइस, मिसौरी और लुइसियाना समेत कई राज्यों में बवंडर आने की चेतावनी दी। एक्यू वेदर के मुताबिक, मिसौरी, अर्कांसस और इलिनोइस के कुछ हिस्सों में तूफान का खतरा अधिक है। तूफान पूर्वानुमान केंद्र ने चेतावनी दी कि रातभर तेज हवाएं, ओले और गरज के साथ बारिश जारी रह सकती है। अर्कांसस, लुइसियाना, टेक्सास और ओजार्क पहाड़ियों से लेकर मध्य मिसिसिपी घाटी तक कई इलाकों में खराब मौसम बना रह सकता है।

 

 

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप
Advertisement