नई दिली। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर (ICC World Cup Qualifier) में मेजबान जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने सोमवार को अमेरिका यानी यूनाइटेड स्टेट (United States) को वनडे इतिहास (ODI history) के दूसरे सबसे ज्यादा रनों के अंतर से मात दी है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 408 रन बनाए। जिसके जवाब में यूनाइटेड स्टेट (United States) की टीम 104 रन ही बना सकी। इस तरह से जिम्बाब्वे को 304 रन से बड़ी जीत हासिल हुई।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
जिम्बाब्वे (United States) की ओर से 408 रनों का स्कोर खड़ा करने में कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) की विस्फोटक शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। वनडे में जिम्बाब्वे का यह सबसे बड़ा स्कोर है। विलियम्स ने 101 गेंद पर 174 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके अलावा रजा 48 रन और रयान बर्ल 47 रन का यागदान दिया। जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 408 रन बनाए।
वहीं, दूसरी पारी में 409 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड स्टेट (United States) की पूरी टीम 25.1 ओवर्स में 104 रन बनाकर ढेर हो गयी। इस तरह से जिम्बाब्वे को 304 रन से वनडे इतिहास की दूसरी बड़ी जीत हासिल हुई। वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रनों से जीत (Highest run win in ODI history) रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका को 317 रनों से हराया था। यह मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया था।