Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Israel-Hamas War के बीच एलन मस्क ने उठाया बड़ा कदम, एक्स से हटाए सैंकड़ो अकाउंट

Israel-Hamas War के बीच एलन मस्क ने उठाया बड़ा कदम, एक्स से हटाए सैंकड़ो अकाउंट

By Abhimanyu 
Updated Date

Israel-Hamas War Row: इजरायल (Israel) और आतंकी संगठन हमास (Terrorist Organization Hamas) में चल रही जंग के बीच एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने बड़ा एक्शन लिया है। एक्स ने हमास से जुड़े सैंकड़ो अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। इसके अलावा नफरत और भ्राम पैदा करने वाले कंटेंट को प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है। यह कार्रवाई यूरोपियन यूनियन (European Union) की ओर से एक्स को चेतावनी दिये जाने की बाद की गयी है।

पढ़ें :- Elon Musk ने Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी लॉन्च की, बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग, स्मार्टफोन सैटेलाइट से सीधे होगा कनेक्ट

दरअसल, इजराइल पर हमास के हमले के बाद से एक्स पर कई तरह का फोटो और वीडियो वायरल हो रहे थे। जिसमें नग्न, कटी और चोट लगी हुई तस्वीरें, फायरिंग और लोगों को डराने वाले, कंटेन्ट काफी विचलित करने वाले थे। जिसको लेकर यूरोपियन यूनियन ने मस्क ने तुरंत एक्शन लेने को कहा था। यूरोपियन यूनियन कमिशनर थिएरी ब्रेटन (European Union Commissioner Thierry Breton) ने एक्स हैंडल पर एक लेटर पोस्ट किया। इस लेटर के अनुसार मंगलवार को थिएरी ब्रेटन ने मस्क को गलत जानकारियों को फैलाने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि एक्स हैंडल पर अवैध और गलत जानकारियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

रायटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino, CEO of X) ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इज़राइल पर हमले के बाद से सैकड़ों “हमास-संबद्ध खातों” को हटा दिया है और भ्रामक सामग्री के हजारों टुकड़ों को हटाने या लेबल करने की कार्रवाई की गई है। ब्रेटन को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि हम यूरोपीय संघ के सदस्य देशों सहित दुनिया भर से कानून प्रवर्तन अनुरोधों का तुरंत जवाब देना जारी रखते हैं। एक्स ने प्लेटफॉर्म से सैंकड़ो हमास से सम्बंधित अकाउंट्स को बैन और कंटेंट को डिलीट किया है।

बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने डिजिटल सर्विसेस एक्ट के तहत नए नियम लागू किए हैं। अगर एक्स इसका पालन नहीं करती है तो कंपनी को जुर्माने के तौर पर अपनी कमाई का 6 फीसदी हिस्सा यूरोपियन यूनियन को देना होगा, साथ ही प्लेटफार्म पर बैन भी लगाया जा सकता है।

पढ़ें :- भारत में X बना नंबर-1 न्यूज एप, एलन मस्क ने किया कंफर्म
Advertisement