Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. चलते शो के बीच Amitabh Bachchan को आई बहू ऐश्वर्या की याद, कहा- कही गजब की बात

चलते शो के बीच Amitabh Bachchan को आई बहू ऐश्वर्या की याद, कहा- कही गजब की बात

By आराधना शर्मा 
Updated Date

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), टीवी के चर्चित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15′(Kaun Banega Crorepati 15) से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। शो के 9वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी से एक सवाल पूछा तथा उसका जवाब देने के पश्चात् उस से जुड़ा एक किस्सा सुनाया।

पढ़ें :- Video-Viral : अभिषेक और ऐश्वर्या की कमाल की दिखी बॉन्डिंग, बेटी के स्कूल फंक्शन का किया अटेंड

अमिताभ का ये किस्सा उनकी फिल्म ‘बंटी और बबली’ (Bunty Aur Babli) के गाने ‘कजरा रे’ (Kajra Re) से जुड़ा था, जिस में उनके साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एवं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी थे।

अमिताभ बच्चन प्रतियोगी से एक सवाल पूछते हैं तथा उसका जवाब देने के बाद उससे जुड़ा एक किस्सा सुनाते हैं। अमिताभ बोलते हैं, ‘हमारी एक फिल्म का गाना था, गाना आपने सुना होगा- कजरा रे। उस में हम तीनों (अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या) थे, तब ऐश्वर्या हमारी बहू नहीं थीं, अब बन गई हैं। उस गाने में एक बोला था- तुमसे मिलना पुरानी दिल्ली में, छोड़ आए निशानी दिल्ली में, बल्लीमारान से दरीबे तलक, तेरी मेरी कहानी दिल्ली में…।’

तत्पश्चात, अमिताभ सवाल के जवाब को एक्सप्लेन करते हुए बोलते हैं, ‘ऐसा माना जाता है कि बल्लीमारान इलाके में बहुत से नहर हुआ करता थे तथा जिन में नाविक जिस चप्पू से नांव चलाते थे उसे बल्ली बोलते थे।’वहीं इसके बाद अमिताभ कजरा रे को प्ले करने की रिक्वेस्ट करते हैं तथा थोड़ा सा गाना सुनते हुए एन्जॉय करते हैं।

पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
Advertisement