मुंबई: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की हर तरफ बस वह वाही हो रही है सभी अपने अपने अंदाज में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को बधाई दे रहें हैं, देश के गौरव को बढ़ाने वाले नीरज आज हर लड़की की पहली पसंद बन गायें हैं जहां बीते दिन प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) ने अपने अंदाज में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को अपने अंदाज में बधाई देते हुए कहा था। मेरा नाम प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) वहीं नीरज की सफलता के बाद अब लोग कहेंगे मेरा नाम नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
इसी लिस्ट में आज बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को खास अंदाज में बधाई दी है और कुछ ऐसा कह दिया जिसे जान आप हैरान रह जाएँगे। दरअसल बिग बी ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की तारीफ की और शुभकामनायें दी।
T 3993 – एक सीने ने, १०३ crore सीने चौड़े कर दिए
और भारतीय Olympic Team ने, विश्व भर में, देश का झंडा गाड़ दिया !pic.twitter.com/wmq1ZJXadn — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 10, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
साथ ही साथ एक छोटा एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक कार्टून के रूप में नीरज भाला फेकते दिख रहे हैं, इस वीडियो को बहुत ही खूबसूरत अंदाज से पेश किया गया है। इस छोटे से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि एक सीने ने, 103 करोड़ सीने चौड़े कर दिए और भारतीय ओलंपिक टीम ने, विश्व भर में, देश का झंडा गाड़ दिया’। इस पोस्ट पर फैंस जाम कर तरह तरह के कमेन्ट कर रहें हैं।