नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता आरजे अनमोल से शादी की थी और दोनों ने 1 नवंबर 2020 को बेबी बॉय का वेलकम किया था, तब से दोनों सोशल मीडिया पर क्यूट और प्यारे वीडियो-तस्वीरें शेयर कर रहे हैं दोनों ने अपने बेटे का नाम वीर रखा है। अमृता के फैन्स उनके बेटे को लेकर अलग-अलग सवाल भी पूछते हैं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, आरजे अनमोल भी अक्सर तस्वीरें साझा करते हैं। अनमोल ने अब एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में वीर को देखा जा सकता है। वह बेहद प्यारा लग रहा है। बच्चे की अनमोल ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन भी काफी अलग लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘जब मैं ड्राइव करता हूं कोई मुझपर गहरी निगाह रखता है। कोई बताएगा यहां बाप कौन है?’
तस्वीर में हम देख सकते हैं अमृता राव कार की आगे वाली सीट पर बैठी हुई हैं और उन्होंने अपने बेटे वीर को बाहों में भर रखा है। अमृता का चेहरे तस्वीर में नहीं दिख रहा है जबकि अनमोल ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं और तस्वीर देखकर लगता है उन्होंने इस तस्वीर को क्लिक किया है। वीर अपने पिता की तरफ देख रहा है जबकि अनमोल ने अपने बेटे परफेक्ट शॉट लिया है।
तस्वीर को देखने के बाद अमृता के फैन्स और अनमोल ने कमेंट किया है और परिवार को प्यार भेजा है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘बेहद क्यूट बच्चा।’ यूजर्स ने माहौल को हल्का करने के लिए लिखा, ‘आपके पिता कार बहुत धीरे चलाते हैं।’