Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. अमरोहा के युवा क्रिकेटर अमन लिट्ट नोएडा में खेलेंगे टी 20 प्रो लीग, कहा-बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

अमरोहा के युवा क्रिकेटर अमन लिट्ट नोएडा में खेलेंगे टी 20 प्रो लीग, कहा-बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

By शिव मौर्या 
Updated Date

अमरोहा: अमरोहा के एक युवा अब दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे। इसको लेकर जनपद के लोगों में खुशी की लहर है। लोग अब अमरोहा के युवा खिलाड़ी अमन को बधाई दे रहे हैं। दरअसल, अमन लिट नोएडा में कई अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल खिलाड़ियों के साथ टीवी पर खेलते नज़र आएंगे। अमन लिट जो कि जोया के शिक्षण संस्थान द आर्यन्स स्कूल और क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर हैं, उनका सिलेक्शन 19 से 27 अक्टूबर तक नोएडा में होने वाली प्रो क्रिकेट लीग के लिए हुआ है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

ये लीग सोनी लिव चैनल पर लाइव आएगी। आर्यंस क्रिकेट एकेडमी के कोच चमन सिंह ने बताया के क्रिकेटर अमन लिट्ट लगातार क्रिकेट के खेल में युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से क्रिकेट एकेडमी चला रहे हैं और ख़ुद भी वो पिछले दस वर्षो से लगातार उत्तर प्रदेश कि तरफ़ से बोर्ड ट्रॉफी खेल चुके हैं। अमन लिट्ट 19 से 27 अक्टूबर तक नोएडा में होने वाली प्रो क्रिकेट लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

पूर्व बोर्ड ट्रॉफी प्लेयर अमन लिट्ट ने बताया की इस टूर्नामेंट में वो नोएडा ईगल की टीम का हिस्सा रहेंगे और उनके लिए बहुत गर्व की बात है कि श्रीलंका के दिलशान मुन्नवीरा बी उनकी ही टीम से खेल रहे हैं। उन्होंने बताया के दिलशान के साथ मैच खेलने से उनको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस लीग में श्रीलंका के एंजिलो परेरा, इंग्लैंड के पीटर त्रिगो और फ़िल मस्टर्ड और इंडिया के मनप्रीत गोनी, गुरकीरात मान, शाहबाज़ नदीम, पवन नेगी भी खेल रहे हैं। आईपीएल प्लेयर्स के साथ-साथ काफी रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी भी खेलेंगे। अमन लिट्ट ने कहा कि इस लीग में मौका मिलना बहुत गर्व की बात है इससे हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से वह इस टूर्नामेंट के लिए अभ्यास में लगे हुए हैं और इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं।

रिपोट – रूपक त्यागी

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
Advertisement