Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. तेजप्रताप यादव का चुनावी वादा : महुआ के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा भारत-पाक मैच, टॉस हम ही कराएंगे

तेजप्रताप यादव का चुनावी वादा : महुआ के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा भारत-पाक मैच, टॉस हम ही कराएंगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

महुआ। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने महुआ विधानसभा क्षेत्र (Mahua Assembly Constituency) से अपनी उम्मीदवारी को मजबूत करने के लिए एक अनोखा चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो महुआ में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) बनवाएंगे और यहां भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच मैच भी कराएंगे।

पढ़ें :- तेजस्वी के 'दही-चूड़ा भोज' में न पहुंचने पर तेज प्रताप ने दी प्रतिक्रिया, JJD प्रमुख ने छोटे भाई को लेकर किया बड़ा खुलासा
आकर्षण यह रहा कि महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनेगा, जो इंटरनेशनल स्तर का होगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया महुआ को जानेगी, और यहां भारत-पाकिस्तान का मैच होगा। टॉस हम ही कराएंगे। यह वादा बिहार चुनाव के प्रचार अभियान को रोचक मोड़ दे रहा है, जहां पारंपरिक मुद्दों के अलावा स्पोर्ट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस हो रहा है।
तेजप्रताप ने दावा किया कि महुआ को पहले ही मेडिकल कॉलेज मिल चुका है, और जीत के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोला जाएगा। तेजप्रताप ने कहा कि महुआ में उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और कोई प्रतिद्वंद्वी उनकी टक्कर लेने लायक नहीं है। मैं कभी किसी के साथ गठबंधन नहीं करूंगा।
पढ़ें :- लालू परिवार में खत्म हुआ विवाद: दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए आरजेडी प्रमुख, तेज प्रताप यादव के साथ मंच पर भी दिखे
Advertisement