Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Anant Ambani Mameru Ceremony: राधिका-अनंत ममेरू सेरेमनी में गुलाबी और नारंगी लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखी जान्हवी कपूर

Anant Ambani Mameru Ceremony: राधिका-अनंत ममेरू सेरेमनी में गुलाबी और नारंगी लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखी जान्हवी कपूर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Anant Ambani Mameru Ceremony: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और रिलाइंस की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपन बेटे अनंत अंबानी की ग्रैंड शादी कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से लगातार अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन जारी है.

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

आखिरकार शादी की तारीफ नजदीक आ गई है. कपल इसी महीने 13 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आज 3 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) के लिए ममेरू सेरमनी आयोजित की गई थी. इसमें बॉलीवुड से भी कई स्टार्स शामिल हुए थे.


अनंत और राधिका की ममेरू सेरेमनी में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर काफी तैयार होकर पहुंची थीं. जान्हवी गुलाबी और नारंगी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को गोल्डन चोकर के साथ पूरा किया.

मामेरू गुजराती विवाह की एक परंपरा है जिसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देने के लिए आते हैं. आम तौर पर, पनेतर साड़ी, आभूषण, हाथीदांत या सफेद चूड़ा दुल्हन को उसके मामा द्वारा दिया जाता है. इसके अलावा, मिठाई और सूखे मेवे भी उपहार के रूप में साज-सामान की ट्रे में खूबसूरती से पैक किए जाते हैं.

Advertisement