मुबई। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बुधवार को पहुंचे थे। बतातें चलें कि अगले महीने जुलाई में अनंत अबांनी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी रचाने (Anant Ambani Wedding) वाले हैं।
पढ़ें :- U19 Asia Cup : भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप में किया विजयी आगाज ,वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने यूएई को हराया
मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियों का आगाज हो गया है और गेस्ट को निमंत्रण भेजने की प्रक्रिया भी चालू हो गई है। इस बीच बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और होने वाली राधिका मर्चेंट के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) के आवास पर पहुंचे हैं।
इस दौरान मुकेश ने महाराष्ट्र सीएम से खास मुलाकात की है और उन्हें उपहार में फूलों का बुके भेंट किया है। इस मौके का लेटेस्ट वीडियो समाचार एजेंसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। इस वीडियो में आपको एकनाथ शिंदे और उनके परिवार के सदस्य अंबानी फैमिली के साथ दिखाई देंगे। मुंकेश अंबानी ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)से अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। इससे ये साफ जाहिर होता है कि अनंत अंबानी और राधिका मंर्चेंट की शादी में हिंदी सिनेमा जगत के अलावा राजनीति के क्षेत्र की तमाम हस्तियां शामिल होंगी।
कब होगी राधिका और अनंत की शादी?
इस साल मार्च में राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) का पहला प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में आयोजित हुआ था। इसके बाद हाल ही में इटली में इस कपल का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन संपन्न हुआ है। अब 12 जुलाई 2024 को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।