Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Timed Out Controversy: शाकिब अल हसन के खिलाफ श्रीलंकाई फैंस में भरा गुस्सा, एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने पत्थरबाजी की दी धमकी

Timed Out Controversy: शाकिब अल हसन के खिलाफ श्रीलंकाई फैंस में भरा गुस्सा, एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने पत्थरबाजी की दी धमकी

By Abhimanyu 
Updated Date

Angelo Matthews Timed out controversy: आईसीसी वर्ल्ड कप का 2023 में 38वां मुकाबला सोमवार 6 नवंबर को खेला गया था। इस मैच में श्रीलंकाई ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) को टाइम्ड आउट (Times Out) करार दिये जाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर श्रीलंकाई फैंस में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को लेकर गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिल रहा है। वहीं, एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने शाकिब पर पत्थर बरसाने की धमकी तक दे डाली है।

पढ़ें :- Shakib Al Hasan ने मोहम्मद रिजवान के साथ कर दिया ये गलत काम; पूरा स्टेडियम रह गया सन्न

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंजेलो मैथ्य़ूज के भाई ट्रेविन मैथ्यूज ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह काफी बुरा महसूस कर रहे हैं। बांग्लादेशी कप्तान (Bangladeshi Captain) में खेल भावना नाम की कोई चीज नहीं है। इतने शानदार गेम में वो थोड़ी सी भी दयालुता नहीं दिखाते हैं। हमने शाकिब और उनकी टीम की ओर से इस तरह के हरकत की उम्मीद नहीं की थी। ट्रेविन मैथ्यूज ने धमकी देते हुए कहा कि शाकिब अल हसन का श्रीलंका में स्वागत नहीं किया जाएगा। अगर वह यहां पर किसी इंटरनेशनल मैच या फिर लंका प्रीमियर लीग खेलने आते हैं तो उनपर पत्थर फेंके जाएंगे या फिर यहां के फैंस उनसे गंदा व्यवहार करेंगे।

बता दें कि ट्रेविन मैथ्यूज भी क्रिकेटर रह चुके हैं और कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे। ट्रेविन बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मीडियम पेसर गेंदबाज हैं,उन्होंने 1997-98 सीज़न के दौरान पानादुरा स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Advertisement