Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Anil Dujana Encounter: गैंगस्टर अनिल दुजाना को UP STF ने मुठभेड़ में किया ढेर, 50 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

Anil Dujana Encounter: गैंगस्टर अनिल दुजाना को UP STF ने मुठभेड़ में किया ढेर, 50 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

By शिव मौर्या 
Updated Date

Anil Dujana Encounter:  यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana encounter) को मार गिराया है। ये मुठभेड़ मेरठ में हुई, जहां गैंगस्टर को यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया।  एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि अनिल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

पढ़ें :- Jammu and Kashmir Encounter: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने तीन खूंखार आतकियों को किया ढेर, सभी पर था 5 लाख का इनाम

इसके चलते उसकी तलाश शुरू की। इसी क्रम में उसके मेरठ में छिपे होने की सूचना मिली। इस सूचना पर एसटीएफ ने घेराबंदी शुरू की। खुद को घिरता देख अनिल दुजाना ने पुलिस पर फायरिंग कर वहां से भागने की कोशिश की।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसे लग गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। बता दें कि, अनिल दुजाना खुंखार अपराधी था। उस पर यूपी समेत अन्य राज्यों में 50 से ज्यादा गंभीर धाराओं में केस दर्ज थे।

Advertisement