Anil Parashar jeevan parichay : यूपी (UP) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) में निर्वाचन क्षेत्र – 75, कोल विधानसभा सीट (Constituency – 75, Kole Assembly seat) पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रत्याशी अनिल पाराशर (Anil Parashar) ने उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election of Uttar Pradesh) में 15 सालों को सूखा खत्म करते कमल खिलाने में कामयाब रहे। अनिल पाराशर (Anil Parashar) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के शाज़ इसहाक को हराया था ।
पढ़ें :- मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए कांग्रेस करेगी जगह की मांग; सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित
इस चुनाव में भाजपा (BJP)के अनिल पाराशर (Anil Parashar) को 93,814 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के शाज़ इसहाक थे. जिन्हें 42,851 वोट मिला था। बता दें कि अलीगढ़ की कोल विधानसभा सीट (Kole Assembly seat) 1952 में अस्तित्व में आई थी। शुरुआत के सालों में सामान्य वर्ग में रही, लेकिन 1962 से 2012 तक कोल विधानसभा सीट रिजर्व रही।
शिक्षा और जीवन शैली
अनिल पाराशर (Anil Parashar) की पारिवारिक पृष्ठभूमि किसान की है। अनिल पाराशर का जन्म अलीगढ़ (Aligarh) के ही इगलास तहसील इलाके के गांव बसई में साल 1971 में हुआ था। इन्होंने अपनी बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद पाराशर ने साल 1989 में संघ से जुड़ाव कर लिया। संघ में रहते हुए स्वदेशी जागरण मंच Swadeshi Jagran Manch और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bhaarateey Vidyaarthee Parishad) में काम किया। इसके बाद साल 1994 से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के साथ राजनीति में कदम रखा। इस दौरान सबसे पहले युवा मोर्चा में जिला अध्यक्ष बने। उसके बाद जिला मंत्री और मंडल मंत्री भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Party Yuva Morcha) के रहे। कई अलग-अलग पदों पर संगठन में रहे।
बता दें कि अनिल पाराशर (Anil Parashar) 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार प्रदेश में डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई, जिसकी 6 सदस्यीय समिति के सदस्य भी रहे। 2016 तक प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रहे। 2017 में पार्टी ने कोल विधानसभा से टिकट दिया और पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरे हुए ये जीतकर पहली बार विधायक बने।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
ये है पूरा सफरनामा
नाम- अनिल पाराशर
निर्वाचन क्षेत्र – 75, कोल विधानसभा सीट , अलीगढ़
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम – स्व. रामप्रसाद शर्मा
जन्म तिथि – 05 सितम्बर, 1971
जन्म स्थान – अलीगढ़
धर्म – हिन्दू
जाति – ब्राह्मण
शिक्षा – स्नातक, एलएलबी
विवाह तिथि – 11 नवम्बर, 1997
पत्नी का नाम – हेमलता पाराशर
सन्तान – दो पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय – कृषि, व्यापार, निर्माण
मुख्यावास – 1/558, इन्द्रप्रस्थ कालोनी, सुरेन्द्र नगर, जिला-अलीगढ़
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित