Teaser Release: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज हो गया है।फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। एनिमल का टीजर 2 मिनट 22 सेकेंड का है। इसमें रणबीर कपूर एकदम खूंखार अवतार में नजर आ रहे है। रणबीर के फैंस को फिल्म एनिमल का टीजर पसंद आ रहा है।
पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें
टीजर की शुरुआत में रणबीर कपूर रश्मिका मंदाना के साथ टहलते हुए नजर आ रहे हैं। रणबीर ने सफेद रंग का कुर्ता पहना है जबकि रश्मिका ने सफेद और लाल रंग की साड़ी पहनी हुए नजर आ रही हैं। रश्मिका रणबीर से कहती है तुम अपने पिता जैसे तो नहीं होगे ना …इतना कहते ही रणबीर कपूर रश्मिका को गुस्से से देखने लगता है।
टीजर में रणबीर कपूर अनिल कपूर के थप्पड़ खाते हुए भी नजर आ रहे है। इस दौरान उनका पिता कहता है हमारे घर क्रिमिनल पैदा हुआ है। इसके बाद अपने भाई से बेइज्जती होने के बाद वो ऐसे रास्ते पर चल पड़ता है जो उसे पूरी तरह से बदल जाता है।
टीजर में दिखाया गया है कि वो अपने अंदर के जानवर को जगाकर एक दम बेरहम हो चुके है। फिल्म के टीजर में बॉबी देओल भी नजर आए। बॉबी फिल्म के एकदम आखिर में दिखाई दिए। शर्टलेस बॉबी गले में हार पहनकर किसी को इशारा करते हुए नजर आ रहे है।