नई दिल्ली: कोई भी फेस्टिवल हो बॉलीवुड स्टार्स या टीवी स्टार्स सभी का जश्न खास ही होता है। दरअसल, होली के मौके पर अंकिता लोखंडे अपने परिवार और ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन संग जमकर होली खेली। अब उनके फोटोज और उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने होली सेलिब्रेशन की कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। इन सभी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ इन पर कई फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आप देख सकते हैं अंकिता ने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता और विक्की एक दूसरे को रंग लगाते दिख रहे हैं, और बैकग्राउंड में ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं।।।’ गाना बज रहा है। इस दौरान एक दूसरे को रंग लगाने के साथ ही दोनों ने जमकर डांस भी किया जो साफ़ नजर आ रहा है।
इस वीडियो में अंकिता, विक्की को रंग लगाने के बाद उनके पैर भी छूते नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं अंकिता का यह अंदाज उनके फैंस को बड़ा अच्छा लग रहा है। वैसे इन सभी फोटोज और वीडियो को पोस्ट कर अंकिता ने कैप्शन में लिखा है- ‘हैप्पी होली।’ आप सभी को बता दें कि अंकिता और विक्की एक दूजे को बहुत प्यार करते हैं और इस बात का सबूत उनकी तस्वीरें हैं जो आए दिन सामने आ जाती हैं। फिलहाल इन तस्वीरों को फैंस प्यार दे रहे हैं।