Ankita Lokhande Video: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कई शो में काम किया है. इसके अलावा हसीना ने अपनी एक्टिंग का जलवा फिल्मों में भी दिखाया है. अंकिता (Ankita Lokhande) अपने करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. हसीना ने साल 2021 में विक्की जैन से शादी की थी, वहीं पिछले कुछ दिनों ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी रयूमर्स सुनने को मिल रहे है.
पढ़ें :- 'Border 2' में काम करना चाहते थे सुनील शेट्टी, बोले- अगर उनका किरदार ज़िंदा रहता वह फिल्म में जरूर लौटते
इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो पति विक्की जैन संग एक इवेंट में स्पॉट की गई. इस दौरान हसीना मुंह के बल गिरते-गिरती बची. लेकिन उनका ये वीडियो देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. अंकिता लोखंडे को हाल ही में उनके पति विक्की जैन के साथ एक इवेंट में स्पॉट किया गया. हसीना ने डार्क पीच कलर की साड़ी पहनी थी और अपने बालों को खुला रखा था. इस लुक में अंकिता काफी खूबसूरत लग रही थी.
लेकिन जब हसीना कैमरे के सामने पोज देने के लिए जा रही थी, तो अचानक उनका पैर फिसला और वो मुंह के बल गिरते-गिरते बची. हसीना काफी ज्यादा घबरा गई थी. उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला और राहत की सांस ली. उनके चेहरे से ये साफ झलक रहा है कि वो डर गई थीं. अंकिता लोखंडे का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि हसीना असल में नहीं गिरने वाली थी वो बस एक्टिंग कर रही थीं. एक ने कमेंट में लिखा- ‘मुझे लगता है, ये सब दिखावा था. वो गिरने वाली नहीं थी. सिर्फ नाटक कर रही थी.’, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘सही बोला , दिखावा कर रही है.’