Anoop Pradhanjeevan Parichay : यूपी के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) की निर्वाचन क्षेत्र – 71, खैर विधानसभा सीट (Constituency – 71, Khair Assembly seat) पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर अनूप ‘प्रधान’ (Anoop ‘Pradhan’) पहली बार उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election of Uttar Pradesh) में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। अनूप ‘प्रधान’ (Anoop ‘Pradhan’) का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन उनके द्वारा दिए गए एफिडेविड के अनुसार उन पर 1,00,000 रुपये की वित्तीय देनदारी है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
ये है पूरा सफरनामा
नाम-अनूप ‘प्रधान’
निर्वाचन क्षेत्र – 71, खैर,अलीगढ़
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व 0 लाहौरी लाल
जन्म तिथि- 08 फरवरी, 1981
जन्म स्थान- रकराना
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जनजाति (वाल्मीकि)
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 21 नवम्बर, 2000
पत्नी का नाम- लक्ष्मी प्रधान
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियाँ
व्यवसाय- कृषि, व्यापार
मुख्यावास: ग्राम- रकराना, पोस्ट-जलोखरी, जनपद-अलीगढ़
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित