मुम्बई: मराठी फिल्मों की जानी-मानी निर्देशिका सुमित्रा भावे का पुणे में निधन। वे 77 साल की थीं। एक निर्देशिका होने के अलावा वे एक कहानीकार, पटकथा लेखिका और गीतकार भी थीं। कई लोकप्रिय फीचर फिल्मों के अलावा उन्होंने 50 से अधिक लघु फिल्मों और कुछ मराठी धारावाहिकों का भी निर्देशन किया था।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
हिंदी मराठी फिल्मों के अभिनेता मोहन अगाशे ने एक न्यूज़ चैनल को जानकारी देते हुए कहा, “सुमित्रा भावे का निधन आज सुबह 6.45 बजे पुणे के सह्याद्रि सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल में फेफड़ों में संक्रमण और अन्य शारीरिक जटिलताओं के चलते हुआ निधन।
वे पिछले दो हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थीं।” मोहन अगाशे ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि सुमित्रा को जब इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था तो टेस्ट के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।