नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) की एक बड़ी साजिश आज फिर नाकाम हो गई है। पाकिस्तानी नौका से 50 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की गई है। ये बरामदगी गुजरात के तटीय क्षेत्र से तटरक्षक बल (Coast Guard) और एटीएस (ATS) ने पाकिस्तानी नौका से की है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी नौका से बरामद हेरोइन की कीमत करीब 360 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
बता दें कि, इससे पहले भी एटीएस (ATS) और भारतीय तटरक्षक बलों ने गुजरात के तटीय क्षेत्रों से पाकिस्तानी नौकाओं को हेरोइन और ड्रग्स की तस्करी में पकड़ा था। गुजरात पुलिस के महानिदेशक आशीष भाटिया के मुताबिक, गुजारात ATS और भारतीय तटरक्षक ने ये कार्रवाई की है।
एक पाकिस्तानी नाव अल साकार को 6 चालक सदस्यों और 50 किलोग्राम हेरोइन जिसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए है उसे पकड़ा है। पाकिस्तान स्थित एक बड़ा ड्रग लॉर्ड है इसने यह माल यहां भेजा था। आगे की जांच के लिए नाव को जखाऊ लाया गया।