गोरखपुर। बच्चों के उत्पीड़न, तस्करी एवं अन्य सभी प्रकार के बाल अपराधों से बच्चों की सुरक्षा एवं आवश्यक कार्यवाही पर चर्चा हेतु अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने आनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया। जोन के सभी जनपदों से नोडल अपर पुलिस अधीक्षक जनपदीय एएचटीयू, प्रभारी जनपदीय बाल कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी सीडब्ल्यूसी तथा प्रमुख सामाजिक संगठनों के व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
बैठक में वक्ताओं में मुख्य रुप से डॉ ओंकार तिवारी, डॉ. मुमताज, राजेश मणि मानव सेवा संस्थान गोरखपुर, विनोद तिवारी अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी महराजगंज, संजय अवस्थी सदस्य सीडब्ल्यूसी बहराइच, करुणेन्द्र अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी, सर्वजीत सिंह डीपीओ गोरखपुर, आशीष मित्र चाइल्ड लाइन गोण्डा तथा वीडी मिश्र एसपीओ गोरखपुर सम्मिलित रहे। बैठक के दौरान प्रतिभागियों द्वारा मुख्य रुप से एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिग थाने को और सशक्त बनाया जाना चाहिए।
रिपोर्ट-रवि जायसवाल, गोरखपुर