Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एंटीलिया केस: पहचान छुपाने के लिए पीपीई किट नहीं कुर्ता-पजामा पहने थे वाजे, एनआईए ने किया खुलासा

एंटीलिया केस: पहचान छुपाने के लिए पीपीई किट नहीं कुर्ता-पजामा पहने थे वाजे, एनआईए ने किया खुलासा

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कार्पियो मिलने के मामले में एनआईए की कार्रवाई जारी है। इस मामले में सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, मुकेश अंबानी के घर के बाहर स्कार्पियो को खड़ी करने वाले पीपीई किट पहने व्यक्ति की शिनाख्त हो गयी है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

एनआईए ने दावा किया है कि पीपीई किट पहने व्यक्ति पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ही था। वाजे ने अपनी पहचान छिपाने के लिए पीपीई किट नहीं बल्कि बड़े साइज का कुर्ता पायजामा पहना था। बुधवार को एनआईए ने ये बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने बताया कि एजेंसी ने मंगलवार को वाजे के कार्यालय से एक लैपटॉप जब्त किया था।

लेकिन खास बात यह है कि इसमें से सारा डाटा डिलीट कर दिया गया है। वाजे से उनका मोबाइल मांग गया था, इस पर वाजे ने कहा कि उनका मोबाइल कहीं खो गया है। जबकि जांच में पता चला कि वाजे ने मोबाइल जानबूझकर फेंका था।

गौरतलब है कि, मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कार्पियों मिली थी। जांच में सामने आया कि ये कार मनसुख हिरेन की है। वहीं, मामला बढ़ते ही मनसुख का शव तीन मार्च को मिला, जिसके बाद जांच विवाद बढ़ गया। वहीं, इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गयी।

 

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल
Advertisement