मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें हैं फैंस से जुड़े रहने के लिए आए दिन कुछ न कुछ जबरदस्त वीडियो शेयर करते राहतें हैं। लेकिन अगर हम अनुपम खेर की फिटनेस स्टाइल की बात करें तो अनुपम बॉडी फिजिक से आज भी 30 वाली फिटनेस लिए हुए हैं। आज भी इनकी लाखों लड़कियां फैंस हैं।
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
आपको बता दें अनुपम खेर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों मे अनुपम एक यंग लड़के को मात देते दिखाई दे रहें रहें हैं। आपको जान कर हैरानी होगी इस वीडियो में जो लड़का है वो कोई और नहीं ईशान हैं। और अनुपान ईशान से वर्कआउट मुक़ाबलान करते नजर आ रहें हैं।
वीडियो शेयर कर अनुपम खेर लिखतें हैं- देवियो और सज्जनों! ये रही मेरी अब तक की सबसे छोटी फिल्म #TheMustache इस वीडियो का टाइम ड्यूरेशन महज 58 सेकंड है। आप इस वीडियो को जरूर देखें और शेयर करें यह सिनेमा जीनियस #चार्ली चैपलिन को भी मेरी श्रद्धांजलि है। उम्मीद है आप इसे पसंद करते हैं मेरे सह अभिनेता उज्ज्वल न्यूयॉर्क अभिनेता @eshanbay हैं आनंद लेना’।