नई दिल्ली: एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें हैं बीते दिनो किसान आंदोलन पर टिप्पणियां करने वाली विदेशी हस्तियों पर एक्टर अनुपम खेर ने शायराना अंदाज में हमला बोला था। अनुपम खेर ने हैशटैग इंडिया टुगेदर और हैशटैग इंडिया अंगेस्ट प्रोपेगेंडा के साथ एक शेर लिखकर रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग जैसी हस्तियों पर वार करते हुए लिखा था ‘हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दख़ल देने वाले कुछ विदेशियों के लिए यह शेर अर्ज़ है…। रिंदे ख़राब हाल को ज़ाहिद ना छेड़ तू , तुझको परायी क्या पड़ी अपनी नबेड तू…।’
पढ़ें :- पहली बार $ex सीन की शूटिंग पर रो पड़ी थी ये एक्ट्रेस, रोते -रोते बताया 30 मिनट का अनुभव
दरअसल, हाल ही में अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसको लेकर एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गए हैं। इस ट्वीट में अनुपम खेर ने लिखा, “काश इंसान भी नोटों की तरह होते… रोशनी की तरफ़ करके देख लेते, असली है या नकली…” अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
काश इन्सान भी नोटों की तरह होते..
रोशनी की तरफ़ करके देख लेते,
असली है या नक़ली…. 🙂— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 6, 2021
पढ़ें :- Hina Khan arrived in Bigg Boss 18: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान पहुंची बिग बॉस 18, देखें वीडियो
अनुपम खेर के करियर की बात करें तो वह अब तक कई भाषाओं में कुल 500 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। कई फिल्मों में एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।