Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Anushka Sharma ने शेयर की बेटी Vamika की तस्वीर, बोली-‘तुम मुझे हर दिन साहसी बनाती हो’

Anushka Sharma ने शेयर की बेटी Vamika की तस्वीर, बोली-‘तुम मुझे हर दिन साहसी बनाती हो’

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका के जन्म से अब तक फैंस उनकी एक झलक का इंतजार  कर रहें हैं। वहीं आज दुर्गा अष्टमी के मौके पर बेटी वामिका के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है जो कि जमकर वायरल हो रही है।

पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर शेयर की इस तस्वीर में वामिका (vamika) का चेहरा नहीं दिखाया है। अनुष्का (Anushka Sharma) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, तुम मुझे हर दिन साहसी और हिम्मती बना रही हो। भगवान करे, तुम हमेशा देवी की शक्ति अपने अंदर पाओ, लिटिल वामिका हैप्पी अष्टमी (Little Vamika Happy Ashtami)।”

बता दें कि कुछ समय पहले विराट कोहली से जब एक फैन ने सोशल मीडिया पर वामिका के नाम का मतलब पूछा था तो उन्होंने कहा था, वामिका मां दुर्गा का ही दूसरा नाम है जो संस्कृत से लिया गया है। वामिका अब 9 महीने की हो चुकी है।

इससे पहले अनुष्का शर्मा ने वामिका के 6 महीने की होने पर फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा था, “उसकी एक मुस्कान हमारी पूरी दुनिया को बदल सकती है। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार पर खरे उतर सकते हैं, जिसकी आप हमसे उम्मीद करती हो नन्ही सी वामिका। हम तीनों को 6 महीने मुबारक।”

पढ़ें :- Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर ने बताया किसे मिलेगी बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी और किसके लिए बायस्ड है चैनल?

Advertisement