UP Election 2022: अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। इस दौरान नेताओं के दल बदलने का दौर भी शुरू हो चुका है। ऐसे में अपर्णा यादव का बीजेपी में शामिल होने की सर्गर्मियां तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि अपर्णा समेत कई दिग्गज नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अपर्णा यादव समय-समय पर बीजेपी की प्रशंसा करती रहती हैं।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
मंदिर निर्माण में दिए 11 लाख रुपये
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण में अपर्णा यादव ने 11 लाख रुपये दान किया था और कहा कि राम मंदिर भारत के चरित्र, संस्कार और सभी की आस्था के केन्द्र हैं। इस लिए यह दान, “मैंने अपने स्वेच्छा से किया है। मैं अपने परिवार के लिए जिम्मेदारी नहीं ले सकती। अतीत कभी भी भविष्य के बराबर नहीं होता है।
चंदा देने पर अखिलेश ने कसा तंज
पढ़ें :- Maharajganj:बोर्ड परीक्षा केंद्रों में आपत्तियों की भरमार
राम मंदिर निर्माण के लिए अपर्णा यादव द्वारा दिए गए चंदे को लेकर अखिलेश यादव ने जमकर प्रहार करते हुए कहा कि अवसर ढूंढने वालों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया है।
शादी में शामिल हुए सेलिब्रेटीज
आपको बता दें कि अर्पणा यादव ने मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव से साल 2011 में शादी की थी। साल 2011 में हुई ये शादी शहर की चर्चित शादियों में से एक थी। इस शादी में अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन शामिल हुए थे।
पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार
कहा से ली हैं पॉलिटिक्स डिग्री
अर्पणा काफी पढ़ी लिखी है इन्होंने इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ब्रिटेन से मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से हासिल की है।
राजनीति में देखना चाहते है प्रतीक
कहा जाता है कि अपर्णा को प्रतीक हर तरह की आजादी देते हैं और वे उनको राजनीति में देखना चाहते है। लेकिन खुद राजनीति में नहीं आना चाहते। अपर्णा बिष्ट यादव लखनऊ की कैंट सीट से साल 2017 में सपा के टिकट पर विधानसभा लड़ चुकी है।