नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम की भविष्य की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि टीम में केएल राहुल के साथ एक खिलाड़ी और भी है जिसमे कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद है।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
दूसरे खिलाड़ी के रूप में उन्होंने श्रेयस अय्यर का नाम सुझाया है जो टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते है। बता दें कि राहुल और अय्यर दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कप्तानी कर चुके हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से किसे नेशनल टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है या नहीं।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में राहुल को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। दूसरी ओर, अय्यर ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक जमाया था। उन्हें 2019 में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था।