Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मस्जिद एरिया के अलावा ताजमहल में कहीं और नमाज पढ़ने की छूट नहीं : एएसआई

मस्जिद एरिया के अलावा ताजमहल में कहीं और नमाज पढ़ने की छूट नहीं : एएसआई

By संतोष सिंह 
Updated Date

आगरा। ताजमहल में एक बार फिर नमाज पढ़ने का मामला गरमाया हुआ है। सोशल मीडिया पर नमाज पढ़ते लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में डॉ. राजकुमार पटेल, अधीक्षक एएसआई आगरा ने बताया कि ताजमहल में नमाज के लिए सिर्फ मस्जिद का एरिया नियत है। इसके अलावा किसी अन्य एरिया में किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि के लिए क्षेत्र अधिकृत नहीं है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR

भीड़ के दिनों में स्टाफ बढ़ाने की कोशिश करेंगे जिससे ऐसी घटना न हो। उन्होंने बताया कि मैं ताजमहल पर रविवार करीब सुबह 9:30 से लेकर 1 बजे तक था। घटना की जो वीडियो वायरल हो रही है, वो हमारे संज्ञान में नहीं आया। ऐसी कोई घटना होती है तो हम उन्हें रोकते हैं।

पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
Advertisement