Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Rise and fall के विनर बनते ही विवादों में फंसे अर्जुन बिजलानी , यहां जाने सच

Rise and fall के विनर बनते ही विवादों में फंसे अर्जुन बिजलानी , यहां जाने सच

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

टीवी का रियलिटी शो राइज एंड फॉल पहले दिन से ही चर्चा में बना हुआ है और अब इस शो का ग्रैंड फिनाले भी सुर्खियों में आ गया है।  इस शो के पहले सीजन का ग्रैंड फिनाले अब तक  रिलीज नहीं   हुआ है। लेकिन विनर का नाम पता  चल गया है । अर्जुन बिजलानी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह शो की ट्रॉफी और चैक हाथ में थामे नजर आ रहे हैं।  इन तस्वीरों से साफ है कि राइज एंड फॉल की चमचमाती हुई तस्वीर अर्जुन बिजलानी ने अपने नाम कर लिया।

पढ़ें :- पवन सिंह फिर उसी एक्ट्रेस के साथ नाचते और रोमांस करते दिखे , जिसने लगाया था ‘गलत ढंग से छूने’ का आरोप

विनर बनते ही ट्रोल हुए अर्जुन बिजलानी

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दावा किया गया है कि राइज एंड फॉल के पहले सीजन का खिताब अर्जुन बिजलानी ने अपने नाम किया है।  वह ट्रॉफी के साथ 30 लाख की राशि के विनर बन गए हैं। दावा है कि इन्फ्लुएंसर आरुष भोला पहले रनर-अप की जगह हासिल की है, जबकि मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार अरबाज पटेल दूसरे रनर-अप रहे हैं. जैसे ही शो से जुड़ा ये अपडेट सोशल मीडिया पर सामने आया, तो आग की तरह फैल गया. हर कोई ट्विटर पर इस शो और अर्जुन बिजलानी की आलोचना कर रहा है. आरुष भोला के फैंस अर्जुन बिजलानी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आरुष के फैंस का मानना है कि अर्जुन डिसर्विंग विनर नहीं हैं।बता दें कि लोग अर्जुन बिजलानी के जगह आरुष को डेजरविंग कर रहे  थे।

अशनीर ग्रोवर की पत्नी ने किया अर्जुन बिजलानी को प्रमोट

इन सबके बीच, अर्जुन बिजलानी पर एक बड़ा आरोप भी लगा है. कुछ लोगों ने इस मामले में अशनीर ग्रोवर की पत्नी को खींच लिया है. आरोप है कि अर्जुन इस शो के फिक्स विनर हैं. खुद अशनीर ग्रोवर की पत्नी अर्जुन बिजलानी को प्रमोट कर रही थीं. एक क्लिप शेयर की गई है, जिसमें उनकी पत्नी माधुरी के इंस्टा के स्क्रीनशॉट थे जिसमें उन्होंने अर्जुन को प्रमोट किया था.

पढ़ें :- Chhath Puja Geet: ‘घाटे चलले मोदी नीतीश…’ छठ पर पवन सिंह का नया गाना youtube पर मचा रहा धूम

कब ऑन एयर होगा राइज एंड फॉल का फिनाले

बता दें कि राइज एंड फॉल का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को रात 10:30 बजे सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा, जिसका डिजिटल प्रीमियर उसी दिन दोपहर 12 बजे एमएक्स प्लेयर और अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

 

Advertisement