Arjun Modhwadia : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़े में सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले अर्जुन मोढवाडिया (Arjun Modhwadia) अब भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। मोढवाडिया पोरबंदर से विधायक रहे हैं, उन्होंने सोमवार को विधायकी और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया
जानकारी के मुताबिक, अर्जुन मोढवाडिया (Arjun Modhwadia) ने सोमवार को गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को इस्तीफा सौंप दिया है। इसके अलावा गुजरात में पूर्व विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेर और धर्मेश पटेल ने इस्तीफा दिया था। इस्तीफा के बाद से ही अर्जुन मोढवाडिया के भाजपा में शामिल होने की अटकलें थी। माना यह भी जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले विधानसभा उपचुनाव में वह बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ सकती है।