Drugs Case: अरमान कोहली (Armaan Kohli ) की बॉम्बे हाई कोर्ट ने नारकोटिक्स केस (Narcotics Case) में बेल याचिका को ठुकरा दिया है। अरमान के घर पर अगस्त 2021 को छापा मारा गया था, जहां से कोकीन जब्त (cocaine confiscated) हुआ और इसके बाद ही उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद से ही अरमान आर्थर रोड जेल (Armaan Arthur Road Jail) में बंद हैं।
पढ़ें :- Sana Khan named her second son: सना खान ने दूसरे बेटे का किया नामकरण, पोस्ट शेयर कर बताया नाम
एनसीबी (NCB) की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि उनके पास ऐक्टर के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं कि उनका लिंक ड्रग्स माफिया (drugs mafia) के साथ जुड़ा है। ऐक्टर से जुड़े करीब लोगों का मानना है कि वह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख कर सकते हैं या फिर वह एनसीबी की ओर से केस में चार्जशीट दायर (charge sheet filed) करने का इंतजार भी कर सकते हैं।
#BombayHighCourt refuses bail to actor #ArmaanKohli in #NDPScase who has been in judicial custody since August 2021. @narcoticsbureau pic.twitter.com/TCJhYOQILq
— Bar & Bench (@barandbench) December 20, 2021
पढ़ें :- जब राम गोपाल वर्मा ने कहा- कि मैं महिलाओं का इस्तेमाल सिर्फ $ex के लिए करता हूं...
एनसीबी ने 28 अगस्त को सुबह हाजी अली के पास छापा मारा था और एक बड़े ड्रग डीलर अजय राजू सिंह को गिरफ्तार किया था। अजय के पास से 25 ग्राम एमडी भी बरामद किया गया था। छापेमारी में अरमान कोहली के पास से थोड़ी मात्रा में कोकीन मिली। पूछताछ के बाद अरमान कोहली को एनडीपीएस की धारा धारा 21(ए), 27(ए), 28, 29,30 और 35 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। एनसीबी को शक है कि अरमान और अजय के इंटरनैशनल डग डीलर्स से भी हो सकते हैं।