विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर फैंस खासा एक्साइटेड हैं. हाल ही में मेकर्स की तरफ से फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो सिनेप्रेमियों के दिलों पर छा गया.
Chhaava movie controversy: विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर फैंस खासा एक्साइटेड हैं. हाल ही में मेकर्स की तरफ से फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो सिनेप्रेमियों के दिलों पर छा गया. ‘छावा’ के ट्रेलर को देख फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट डबल हो गई.
अब फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि रिलीज से पहले विक्की की फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. जानिए पूरा मामला. दरअसल, फिल्म ‘छावा’ को लेकर पुणे में विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं. इसके पीछे की वजह फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया एक सीन है, जिसमें विक्की और रश्मिका म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट बजाते दिख रहे हैं और साथ में नाचते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Siddharth-Neelam Wedding: लंबा घूंघट ओढ़कर स्टेज पर पहुंची सिद्धार्थ की दुल्हन, भाभी का स्वागत करतीदिखे प्रियंका-निक
लेजिम महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा एक पारंपरिक म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट है और इसी के पिक्चराइजेशन को लेकर मराठा समूह नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि अगर फिल्म में बदलाव नहीं किए गए तो महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे. वहीं बात करें फिल्म की रिलीज की तो ये फिल्म बीते साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था.लेकिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश को देखते हुए, इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. अब ये फिल्म वैलेंटाइन डे के खास मौके पर यानी 14 फरवरी को रिलीज होगी.