नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने शुक्रवार को सेना दिवस के अवसर पर कहा कि मैं भारत के लोगों को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि गलवान घाटी में हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
आपको बता दें, सेना प्रमुख ने सेना दिवस परेड में पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर कहा कि हम बातचीत और राजनीतिक उपायों के जरिए समस्या का समाधान करने को प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि किसी को हमारे संयम की परीक्षा लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हम बातचीत और राजनीतिक उपायों के जरिए समस्या का समाधान करने को प्रतिबद्ध हैं। पिछला साल सेना के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था।