Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Army Jawan Martyr : उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

Army Jawan Martyr : उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

By Abhimanyu 
Updated Date

Udhampur Army Jawan Martyr : पहलगामा आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन चल रहा हैं। इस बीच उधमपुर के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर रखा है। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी की खबर है। जिसमें एक जवान शहीद हो गया है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डुडू-बसंतगढ़ इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई।

व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पोस्ट में कहा, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।” इससे पहले बुधवार को बारामूला जिले में एलओसी पर घुसपैठ की आतंकी कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनके प्रयास को सुरक्षा बलों ने नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

बांदीपुरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर(OGW) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुछ OGW पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने का मौका तलाश रहे थे। इसके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया
Advertisement