Army Recruitment 2023: सेना में जाने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। असम राइफल्स में ट्रेड्समैन और तकनीकी भर्ती के लिए 162 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 21 अक्तूबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (assamrifles.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2023 है।
पढ़ें :- PGCIL Recruitment: ऑफिसर ट्रेनी पद पर PGCIL ने निकली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
आयुसीमा और शैक्षणिक योग्यता
असम राइफल्स भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अगर बात करें शैक्षिक योग्यता की तो असम राइफल्स ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं या आईटीआई उत्तीर्ण होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन की 161 रिक्तियां हैं, जिनके लिए आवेदकों का चयन निम्नलिखित चरणों के परिणाम के मुताबिक किया जाएगा।
- खुली भर्ती रैली
- पीईटी/पीएमटी परीक्षा
- कौशल परीक्षण
- चिकित्सा परीक्षण
- दस्तावेज सत्यापन
वेतन और आवेदन शुल्क
असम राइफल्स में चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को 18,000 से 69,100 रुपये के बीच वेतन मिलेगा। असम राइफल्स में सभी श्रेणी ग्रुप बी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 200 रुपये है, जबकि सभी श्रेणी ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न असम राइफल्स लिखित भर्ती परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न होंगे। सामान्य/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35% और एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 33% अंक हैं। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।